HI

Vikaspuri – Delhi – Surakshit Bharat

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारिज के यातायात एवम परिवहन प्रभाग द्वारा पुरे भारत वर्ष में “ सुरक्षित भारत “ सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा “अधिक रफ़्तार का मजा कही बन न जाए सजा -सड़कसुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर सुरक्षित भारत अभियान निकाला गया है | जिसके अंतर्गत दिल्ली में इस अभियान का उदघाटन 27 मार्च2022 को हुआ | मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता सत्यवान गौतम जी DCP/traffic ,विधायक भ्राता महेंद्र सिंह यादव जी, Capt Muneshwar Singh,Director Mr Dilip Kumar Singh Director of a Security Company MNC marketing head Praveenji, ब्रह्मा कुमारी विजय दीदी जी, सह निदेशिका ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुरु ग्राम ब्रह्मा कुमारी सतीश दीदीजी निदेशिका विकासपुरी, राजकुमारी दीदी, पूनम बहन, हेमा बहन, मोतीलाल भाई, A.K. Shukla bhai एवं अन्य परमात्म स्मृति के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुवा | स्वागत नृत्य एवं पुष्पों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत हुआ। सतीश बहन ने सभी को इस बात से अवगत कराया कि आज हम आजादी का 75 वा वार्षिक उत्सव मना रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को स्वतंत्र करने के लिए प्रण किया और भारत को गुलामी से छुड़ाया, इसी प्रकार हमे भी आज यह संकल्प लेना होगा कि हम सड़क सुरक्षा नियम का पालन करेंगे और सुरक्षित जीवन जियेंगे। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर जीवन के महत्व ,परिवार के महत्व से सबको अवगत कराया सभी को सन्देश दिया की नशे में कभी भी गाड़ी न चलाये ,आपका जीवन बहुत कीमती है | माननीय भ्राता सत्यवान गौतम जी DCP/traffic ने देश और दिल्ली के आकड़ों को सामने रखते हुए चिंता जाहिर की, और मुख्य 2 कारण पे सबका ध्यान खींच वाया एक जागरूकता की कमी और दूसरा नशे में गाड़ी चलाना। सभी ने इस अभियान की दिल से प्रशंसा की तथा सफलता के लिए अपनी शुभ कामनाए दी | अंत में दीप प्रज्ज्वलित कर सभी को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने के लिए संकल्पबद्ध किया।

कार्यकम के बाद माननीय अतिथियों के द्वारा अभियान को हरी झंडी देकर रवाना किया गया |जिसमे सबसे आगे pilot vehicle उसके बाद सड़क सुरक्षा का पैगाम देने वाला सजाया हुवा अभियान का रथ था, उसके पीछे यमराज जो अपने एक्शन द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और उसके पीछे 75 से भी अधिक बाइक चालक थे जिन्होंने विजिबल जैकेट पहना था,हेलमेट लगाया था ,साथ में गाड़ी शिवबाबा और तिरंगा झंडा लगाया था | सबसे विशेष बात ये सभी बाइक चालक निर्व्यसनी है ,राजयोग मैडिटेशन का प्रतिदिन अभ्यास करते है |

अभियान को हरी झंडी मिलने के बाद यह विशाल अभियान सडक सुरक्षा का सन्देश देते हुए फर्निचर मार्केट, नजफगढ़ मैन मार्केट, थाना रोड,होते हुए yash filling station पहुंचे जहां थोड़ी रुककर सड़क सुरक्षा के नारे लगाए यमराज ने Traffic पुलिस का साथ देते हुए Traffic कंट्रोल किया और आम जनता को नियम पालन की ओर ध्यान दिलवाया | वहा से कड़ी धुप में अभियान यात्री अथक हो पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ते हुए main गोपाल नगर, अनाज मंडी,जनता विहार होते हुए नवीन प्लेस पहुंचे वहां पर भोजन के पश्चात ये काफ़िला आगे बढ़ा जहाँ आशा हेल्थ सोशल वर्कर्स ने सभी यात्रियों का फूलों से स्वागत किया BHTC (बाबा हरिदास ट्रांसपोर्ट कंपनी) पहुच कर नारे लगाए ।झाडौदा गाँव में गाँव वासियों ने फ़ूलों से सभी यात्रियों का स्वागत किया। बाबा हरिदास मंदिर के ट्रस्टी ने अभियान का स्वागत किया और अभियान की सराहना की पूरे गाँव वासियों को सुरक्षित यात्रा का महत्व बताया गया, जहा सभी अभियान यात्रीयों ने खड़े होकर नारे लगाए आगे बढ़ते हुए यह अभियान नजफगढ़ bus terminal, gupta market आगे बढ़ते हुए यह अभियान लास्ट में central reserve police force CRPF 1st singal battalion पहुंच जहां अस्सिटेंट commandant राजेश kumar जी, SM Jagpal singh की उपस्थिति में सभी जवानों को सड़क सुरक्षा ka महत्व एवं तनाव मुक्त जीवन पर वक्तव्य दिया गया और सभी से प्रतिज्ञा भी करायी गयी और इस प्रकार प्रथम दिन के अभियान की समाप्ति हुयी | आगे भी यह अभियान सड़क सुरक्षा का संदश देते हुए दिल्ली में कई स्थानों पर जाएगा