HI

Azadi Ka Amrit Mahotsav – Launching Ceremony at HQ

पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आबू रोड स्थित शांतिवन में इस अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान से भारत में एक नए सवेरे का आगाज होगा। वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया । ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सात प्रभागों द्वारा सात अभियानों को हरी झंडी दिखाई, इसके साथ ही उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये संस्था केवल आध्यात्मिकता में ही आगे नहीं है बल्कि कई और क्षेत्र में भी अपनी अलग मिसाल कायम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये संस्था दूसरी आध्यात्मिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा बनकर उबर रही है. उन्होंने कहा कि अमृत वेले का समय ज्ञान साधना का होता है, बर्बाद करने का नहीं. इस अभियान से करोड़ो देश वासियों के लिए नया सवेरा आयेगा ।

Centre: Shantivan

Type: Inauguration Ceremony

News/Live/Promo/Recording Link: https://www.youtube.com/watch?v=pGKIfNdlOl8

Venue: Shantivan Complex, Abu

Speaker: Rajyogini Dadi Ratanmohini Ji (Chief of Brahmakumaris)
Rajyogoni Sis. Mohini Ji (Additional Chief of Brahmakumaris)
Rajyogi Bro. Nirwair Ji (Gen. Secretary, Brahmakumaris)
Rajyogi Bro. Brij Mohan Anand Ji (Additional Secretary Gen. , Brahmakumaris)

Beneficiaries: 507000

Guests: Shri Ashok Gehlot ( Hon. Chief Minister, Rajasthan ) , Shri Bhupendrabhai Patel ( Hon. Chief Minister, Gujarat ) , Shri G. Kishan Reddy ( Hon. Minister of Culture, GoI ) , Shri Narendra Modi Ji ( Hon. Prime Minister of India ) , Shri Om Birla ( Hon. Speaker, Lok Sabha )

Wings: EDUCATION WING

Email: [email protected]

Mobile: 9414134946